गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, No Entry Mein Entery, Mubarakan, Anees Bazmi
Written By

धमाका... 1 फिल्म... 2 सलमान खान... 10 हीरोइन

धमाका... 1 फिल्म... 2 सलमान खान... 10 हीरोइन - Salman Khan, No Entry Mein Entery, Mubarakan, Anees Bazmi
नो एंट्री बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और इसका सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' के चर्चे लंबे समय से चल रहे हैं। कहा जा रहा है फिल्म के निर्देशक अनीस के पास स्क्रिप्ट भी तैयार है। अनीस ने इस बात की पुष्टि करते हुए विशेष रूप से वेबदुनिया को बताया 'हां, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है। सलमान को फिल्म की कहानी भी पसंद आई है। मैंने बोनी (फिल्म के निर्माता) साहब को बोल दिया है। जब उन्हें सही लगेगा, वे एक्टर्स से डेट और बाकी की बात करेंगे।' 
 
चर्चा है कि इस फिल्म में 10 हीरोइन होंगी? अनीस बताते हैं 'मेरी इस फिल्म में मैंने 10 हीरोइनों को लेने का मन बनाया है। सलमान खान और अनिल कपूर इस फिल्म में भी होंगे और उनके डबल रोल होंगे। मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक हूं और सब तैयार हो तो तो 3 महीने से भी कम समय में बना लूंगा।' 


 
फिलहाल अनीस अपनी आगामी फिल्म 'मुबारकां' की रिलीज की तैयारी में लगे हुए हैं। 28 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में अर्जुन कपूर, अनिल कपूर, अथिया शेट्टी और इलियाना डीक्रूज जैसे कलाकार हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है और फूहड़ता से दूर। अनीस बताते हैं 'एक साथ घर वालों के साथ बैठकर देखने वाली फिल्म है ये।' 
ये भी पढ़ें
अनिल चाचू के साथ शूटिंग करते समय हंसी छूट जाती थी : अर्जुन कपूर