• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Marriage, Iulia Vantur
Written By

शादी करने के लिए बेताब हूं : सलमान खान

सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी कथित प्रेमिका लूलिया वंतूर से शादी करने के सवालों से खुद का बचाते हुए कहा कि वह शादी करने के लिए ‘बेताब’हैं।
 
सलमान ने कहा कि वह हमेशा से ही शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं, लेकिन उन्हें हमेशा ‘दूसरे पक्ष’की रजामंदी का इंतजार करना पड़ा।’’ 
 
50 वर्षीय अभिनेता रिएलटी शो ‘सा रे गा मा पा’ पर अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ का प्रचार करने आए थे। इस दौरान प्रतियोगी जगप्रीत बाजवा ने उनसे अच्छे जीवनसाथी को लेकर राय मांगी ।
 
टीवी शो द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक सलमान ने कहा, ‘‘जगप्रीत तुमने गलत इंसान को निशाना बनाया है। मैं हमेशा से इस मामले में बदकिस्मत रहा हूं, लेकिन इस मामले में लोगों की मुझे लेकर धारणा बिलकुल गलत है।’’ 
 
सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘मैं शादी के लिए बेताब हूं और मुझे हमेशा ही दूसरे पक्ष की रजामंदी का इंतजार करना पड़ा है। मर्दों को इस मामले में कुछ नहीं कहना होता, महिलाएं ही हैं जो सबकुछ तय करती हैं।’’
 
शो में मेंटर की भूमिका निभा रहे गायक मीका सिंह ने इस मौके पर कहा, ‘‘मैं सलमान भाई का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उनके नक्शेकदम पर ही चलूंगा। जब भाई शादी करेंगे, मैं भी उस साल ही शादी कर लूंगा।’’ 
 
यह विशेष एपिसोड 26 जून को टीवी पर प्रसारित होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
करिश्मा कपूर के बारे में 25 रोचक जानकारियां