हीरो बन बोर हुए सलमान, अब बनेंगे विलेन
सलमान खान लगातार हीरो बन कर लगता है कि बोर हो गए हैं, यही वजह है कि उन्होंने 'किक 2' में विलेन बनने की इच्छा जताई है। सूत्रों का कहना है कि सलमान लंबे समय से परदे पर खलनायकी दिखाना चाहते हैं और 'किक 2' में उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। किक के सीक्वल में सलमान हीरो और विलेन दोनों के किरदार निभाएंगे। उन्हें कहानी पसंद आ गई है और डबल रोल को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं।