• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Kabir Khan, Tiger Zinda Hai, Ek Tha Tiger, Ali Abbas Zafar
Written By

सलमान की 'टाइगर जिंदा है' से क्यों बाहर हैं कबीर?

सलमान खान
कुछ दिनों पूर्व यश राज फिल्म्स ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' नाम से बनाने की घोषणा की। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी को तो दोहराया गया है, लेकिन निर्देशक के रूप में कबीर खान का नाम न देख कर सभी को हैरानी हुई। कबीर की जगह यह फिल्म अली अब्बास ज़फर निर्देशित कर रहे हैं जिन्होंने हाल ही में सलमान को लेकर 'सुल्तान' नामक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई है। अली और सलमान के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है, लेकिन कबीर खान के भी सलमान उतने ही करीब हैं। 
'टाइगर जिंदा है' में कबीर के ना होने के पीछे की वजह तलाशी गई जो अब सामने आई है। सूत्रों ने दो कारण बताए हैं। कबीर ने फिल्म में को-प्रोड्यूसर बनने की जिद की जो यश राज फिल्म्स को मंजूर नहीं थी। दूसरा कारण यह है कि कबीर खान को अपनी फिल्मों के सीक्वल बनाना पसंद नहीं है। लिहाजा इन दो कारणों से कबीर खान पीछे हट गए और अली अब्बास ज़फर 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशक बन गए। 
 
सूत्रों ने यह भी बताया कि सलमान को यह बात बताई गई। उनकी तरफ से ओके कहने पर ही अली अब्बास ज़फर को 'एक था टाइगर' के सीक्वल की जिम्मेदारी दी गई। 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है 'पिंक'