• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Jacqueline Fernandez
Written By

किक के बाद सलमान खान की फिर हीरोइन बनेंगी जैकलीन फर्नांडिस

सलमान खान
किक में पहली बार सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस ने साथ काम किया था। किक बनने के दौरान दोनों की नजदीकियां भी सुर्खियों में रही थी और जैकलीन के करियर में सलमान ने दिलचस्पी भी ली थी। इस बात की चर्चा भी होती रही कि किक 2 यदि बनी तो जैकलीन फिल्म में नहीं होंगी। बहरहाल जैकलीन को एक और मौका मिल गया है। सलमान को लेकर रेमो फिल्म बना रहे हैं और जैकलीन इसमें हीरोइन होंगी। रेमो ने इस बात की पुष्टि भी की है और कहा है कि जैकलीन और सलमान उनकी फिल्म कर रहे हैं। 
 
रेमो की फिल्म डांस के इर्दगिर्द घूमती है। यह भी डांस आधारित फिल्म है जिसमें सलमान खान 13 वर्षीय लड़की के पिता है। यह पिता-पुत्री की कहानी है। रेमो ने इस बात से इनकार किया है कि यह एबीसीडी 3 होगी। उनके अनुसार एबीसीडी 3 वे अगले वर्ष शुरू करेंगे। 
 
इस डांस ड्रामा की तैयारी सलमान शुरू करने वाले हैं। उन्हें डांस कर काफी मेहनत करना होगी क्योंकि वे फिल्म में एक प्रोफेशनल डांसर के रूप में दिखाई देंगे। सलमान 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग कर रहे हैं और रेमो की फिल्म के लिए ट्रेनिंग भी लेने वाले हैं। यह फिल्म अगले वर्ष प्रदर्शित होगी और इसे सलमान खान फिल्म्स द्वारा बनाया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
बाहुबली 2 पांच सौ करोड़ पार