• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan Jacqueline Fernandez
Written By

सलमान के लिए जैकलीन गाना करने को तैयार

सलमान खान
सलमान खान को वे लोग बहुत अच्छे लगते हैं जिन्हें वे काम बताएं और वह फौरन तैयार हो जाए। जैकलीन फर्नांडिस उन लोगों में से है जो सलमान की एहसानमंद है। सलमान की 'किक' के कारण ही उनके करियर में उछाल आ गया। इसलिए जब सलमान ने जैकलीन से पूछा कि क्या वे उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' में एक गाना करेंगी तो जैकलीन ने बिना सोचे समझे तुरंत हां कर दी। 
यह गाना जैकलीन फिल्म के हीरो सूरज के अपोजिट करेंगी। यह एक सेक्सी नंबर होगा जिसमें वे सूरज को रिझाएंगी। इस गाने की धुन हिमेश रेशमिया ने बनाई है और मई में इसकी शूटिंग होगी। 
 
जुलाई में रिलीज होने वाली यह फिल्म सुभाष घई द्वारा निर्मित 'हीरो' का रिमेक है। आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया इसमें लीड रोल में हैं। सलमान इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और वे इस फिल्म में एक गाना भी गाएंगे जो सूरज पर फिल्माया जाएगा।