सलमान को भी मिल रहे हैं हेट मेल!
बजरंगी भाईजान के लिए फिल्म के निर्देशक कबीर खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि अब फिल्म के हीरो सलमान खान को नफरत और अपशब्दों से भरे मेल मिले हैं। कहा जा रहा है कि उनकी फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देगी। फिल्म के नाम को लेकर भी आपत्ति है और इसे बदलने के लिए कहा जा रहा है। कबीर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे किसी के आगे नहीं झुकेंगे और फिल्म में किसी किस्म का बदलाव नहीं करेंगे। उनका कहना है कि बिना फिल्म देखे उसका विरोध करना उचित नहीं है।