सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan found losing weight after Sultan to be a painful
Written By

'सुल्तान' के बाद वजन घटाना तकलीफदेह रहा : सलमान

Salman Khan
मुंबई। फिल्म 'सुल्तान' में एक पहलवान की भूमिका निभाने के लिए वजन बढ़ाने वाले अभिनेता सलमान खान का कहना है कि इसके बाद वजन को कम करना उनके लिए तकलीफदेह रहा।
 
फिल्म में सलमान ने पहलवान सुल्तान का किरदार निभाया था। इसमें वे हरियाणा के युवा पहलवान से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में दिखे थे और इसके लिए उन्होंने कई किलोग्राम वजन बढ़ाया था।
 
सलमान ने शनिवार रात यहां कहा कि वजन बढ़ाना और फिर घटाना बेहद कष्टकारी है। मैं फिल्म 'टाइगर जिंदा है' और नृत्य पर आधारित एक फिल्म (रेमो डिसूजा की फिल्म) के लिए तैयारी कर रहा हूं। 'सुल्तान' में मेरा वजन 96 किलो था। मैंने 18-20 किलो वजन घटाया। 
 
51 वर्षीय अभिनेता ने शनिवार को रात जी सिने अवॉर्ड्स कार्यक्रम में यह कहा। सलमान की अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' इस साल जून में प्रदर्शित होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रैप्ड की कहानी