शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Dabangg 3, Arbaaz Khan, Sonakshi Sinha
Written By

दबंग 3 की बड़ी बातें

दबंग 3 की बड़ी बातें - Salman Khan, Dabangg 3, Arbaaz Khan, Sonakshi Sinha
दबंग सलमान खान की ब्लॉकबस्टर सीरिज है जिसकी दो फिल्में दबंग और दबंग 2 ब्लॉकबस्टर हो चुकी हैं। दबंग 3 का सलमान के प्रशंसक इंतजार कर रहे हैं। दबंग 3 के निर्माता अरबाज खान ने कहा है कि तीसरे भाग की तैयारियां चल रही है। वे चाहते हैं कि जल्दी से शूटिंग शुरू हो, लेकिन दमदार कहानी मिले बिना वे आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं क्योंकि इस सीरिज की फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीद है। कई कहानियां अरबाज सुन चुके हैं। सलमान को भी बता चुके हैं। कहा जा रहा है कि सलमान ने भी कुछ आइडिए अपने लेखकों को दिए हैं जिस पर वे चुलबुल पांडे की कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं। सलमान को भी लेखन का शौक रहा है और उन्होंने भी कुछ फिल्मों की कहानी लिखी है। अपने लेखक पिता सलीम खान का उन पर भी असर है। सलमान को कहानी पसंद आने पर ही दबंग 3 को बनाने की घोषणा की जाएगी। 
कौन होगी हीरोइन... अगले पेज पर

दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा होंगी या नहीं, ये सवाल बार-बार उठाया जा रहा है। सोनाक्षी ‍इस सीरिज का अभिन्न हिस्सा हैं। उनके बिना दबंग की कल्पना नहीं की जा सकती है। कभी दबंग 3 प्रिक्वल हुई तो संभव है कि सोनाक्षी न दिखाई दें, लेकिन अरबाज इससे भी इनकार कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह सोनाक्षी को जरूर फिल्म में शामिल किया जाएगा। 
कौन करेगा निर्देशन... अगले पेज पर
 
दबंग अभिनव कश्यप ने निर्देशित की थी। दूसरा भाग अरबाज खान ने बनाया। क्या तीसरा भाग भी अरबाज बनाएंगे? सूत्रों का कहना है कि अरबाज प्रोडक्शन पर ही ध्यान देना चाहते हैं और निर्देशन करना का उनका मूड नहीं है। संभव है कि किसी नए निर्देशक को दबंग 3 की बागडोर सौंपी जाए। अरबाज से जुड़े लोगों का कहना है कि सब कुछ स्क्रिप्ट और सलमान पर निर्भर है कि निर्देशन की बागडोर कौन संभालेगा। 
दबंग अभिनव कश्यप ने निर्देशित की थी। दूसरा भाग अरबाज खान ने बनाया। क्या तीसरा भाग भी अरबाज बनाएंगे? सूत्रों का कहना है कि अरबाज प्रोडक्शन पर ही ध्यान देना चाहते हैं और निर्देशन करना का उनका मूड नहीं है। संभव है कि किसी नए निर्देशक को दबंग 3 की बागडोर सौंपी जाए। अरबाज से जुड़े लोगों का कहना है कि सब कुछ स्क्रिप्ट और सलमान पर निर्भर है कि निर्देशन की बागडोर कौन संभालेगा। 
ये भी पढ़ें
दंगल के निर्देशक को सलमान ने क्यों कहा ना और वरुण ने की हां...