• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan and fatima sana shaikhs horror comedy tantrik has a new name now
Written By

सैफ अली खान और फातिमा सना शेख की फिल्म तांत्रिक का नाम बदला, अब होगी इस नाम से रिलीज

फिल्म का नाम बदलकर भूत पुलिस कर दिया गया है

Saif Ali Khan
सैफ अली खान और फातिमा सना शेख की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'तांत्रिक' का नाम बदल गया है। इस फिल्म के नए टाइटल के बारे में सैफ अली खान ने ही जानकारी दी है। फिल्म का नया नाम है 'भूत पुलिस' है। 
 
सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'फॉक्स स्टार स्टूडियो की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का नाम अब 'भूत पुलिस' है।' इस फिल्म का डायरेक्शन पवन कृपलानी कर रहे हैं जो इससे पहले रागिनी एमएमएस और फोबिया जैसी फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म में पहले अभिषेक बच्चन को लिया गया था। लेकिन बाद में सैफ अली खान ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था। 
 
सैफ अली खान इन दिनों काफी प्रोजेक्ट्स में बिजी है। वे हंटर और तानाजी की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सैफ ने हाल में सेक्रेट गेम्स 2 की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा सैफ आलिया फर्नीचरवाला की डेब्यू फिल्म 'जवानी जानेमन' में भी खास किरदार में नजर आएंगे। 
 
वहीं, फातिमा सना शेख अनुराग बसु की एक अनाम फिल्म में काम कर रही हैं जिसमें वह राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। 
ये भी पढ़ें
मां अमृता सिंह का घर छोड़ने की खबरों पर सारा अली खान का बड़ा खुलासा