Box Office : कैसा रहा रुस्तम का दूसरा दिन?
रुस्तम ने पहले दिन ही 'मोहेंजो दारो' को अच्छे खासे अंतर से पछाड़ दिया। दूसरी अच्छी बात फिल्म के पक्ष में यह है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया फिल्म के बारे में सकारात्मक है। माउथ पब्लिसिटी का असर दूसरे दिन से ही देखने को मिल जाता है और 'रुस्तम' आने वाले दिनों में बेहतर व्यवसाय करने वाली है। ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म 150 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है।
पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली रुस्तम के दूसरे दिन का कलेक्शन 15 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र में यह फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर रही है। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स दोनों ही जगह फिल्म ने मोहेंजो दारो के मुकाबले बढ़त बना रखी है।
विदेश के आंकड़े भी बेहतर हैं। पहले दिन 4 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय किया था। फिल्म की लागत नियंत्रण में है और 80 करोड़ के कलेक्शन पर फिल्म सेफ हो जाएगी। निर्माता पहले ही सुरक्षित हो चुके हैं।