लीक हुआ 'रोबोट 2' में अक्षय कुमार का लुक... हो जाएंगे दंग
सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार फिल्म 'रोबोट 2' में विलेन बने हैं और फिल्म के हीरो मेगास्टार रजनीकांत से टक्कर लेने वाले हैं। हाल ही अक्षय कुमार का लुक लीक हो गया है और यह वायरल हो गया है। इसमें अक्षय कुमार सफेद बाल, डरावनी आंखे और खतरनाक दांतों में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहन रखा है जिसमें फीदर्स भी लगे हैं। फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडिय में चल रही है। वहां मौजूद किसी फैन ने फोटो खींच अपलोड कर दिया।