रागिनी एमएमएस 2.2 में रिया सेन
रिया सेन लंबे समय से हिंदी फिल्मों में नजर नहीं आई हैं। यह हॉट एक्ट्रेस अब 'रागिनी एमएमएस 2.2' में नजर आएंगी। यह एक वेब सीरिज है जिसका निर्माण एकता कपूर कर रही हैं।
यह वेब सीरिज फिल्म 'रागिनी एमएमएस' और 'रागिनी एमएमएस2' की तर्ज पर ही बनाई जाएगी जिसमें रोमांस और हॉरर होगा। इस सीरिज की फिल्मों के बोल्ड सीन भी काफी चर्चित हुए थे और वेबसीरिज में भी बोल्ड सीनों की भरमार होगी। शायद इसी कारण रिया सेन को लिया गया है जिन्हें इस तरह के दृश्यों को करने में कोई झिझक नहीं है।
रिया सेन इन दिनों बड़े परदे से गायब है। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक से प्रदर्शन नहीं कर पाई और रिया को फिल्म बनना लगभग बंद हो गई। बंगाली फिल्मों में वे कभी-कभी नजर आ जाती हैं। यह वेब सीरिज़ उनकी फिल्मों में वापसी करा सकती है।