रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. riteish deshmukh sidharth malhotra tara sutaria film marjaavaan trailer release
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (15:55 IST)

दमदार डायलॉग्स से भरा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर रिलीज

दमदार डायलॉग्स से भरा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर रिलीज | riteish deshmukh sidharth malhotra tara sutaria film marjaavaan trailer release
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'मरजावां' का ट्रेलर हो गया है। फिल्म में एक्ट्रेस तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर प्यार और जुनून से भरा है।
 
फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी बनी है। वहीं रितेश देशमुख विलेन बने हैं। मरजावां में रितेश देशमुख बौने शख्स का रोल निभा रहे हैं। फिल्म के डायलॉग और पंच दमदार हैं। ट्रेलर की शुरुआत ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक्शन सीन्स से होती है।
 
ट्रेलर में रितेश की एंट्री पर एक विलेन का सॉन्ग 'तेरी गलियां' का म्यूजिक सुनने को मिलता है। सिद्धार्थ और तारा की लव स्टोरी में यू-टर्न रितेश की एंट्री से आता है। इस फिल्म में तारा सिंपल अटायर और एथनिक लुक में नजर आ रही हैं। तारा फिल्म में गूंगी लड़की का किरदार निभा रही हैं। 
 
फिल्म का ट्रेलर देख आपको सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की फिल्म एक विलेन की याद आ जाएगी, लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको ट्रेलर के लास्ट के कुछ सेकेंड में देखने को मिलेगा। ट्रेलर के आखिरी के कुछ सेकेंड में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा खुद अपने हाथों से तारा सुतारिया को गोली मार देते हैं। ये एंगल कहानी में सस्पेंस पैद कर रहा है।
 
आपको बता दें कि ये फिल्म पहले 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही थी, लेकिन बाद में फिल्म मेकर्स ने इसे 23 नवंबर को रिलीज करने का फैसला किया। अब यह फिल्म 8 नवबंर को रिलीज होगी 
 
फिल्म को मिलाप मिलन झवेरी डायरेक्ट कर रहे है। वहीं दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है।
ये भी पढ़ें
गिप्पी ग्रेवाल ने आमिर खान को गिफ्ट किया 'कड़ा', फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में पहने आएंगे नजर