रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. riddhima kapoor talk about alia bhatt and ranbir kapoor relationship
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अगस्त 2020 (18:29 IST)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते को लेकर बहन रिद्धिमा ने कही यह बात

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते को लेकर बहन रिद्धिमा ने कही यह बात - riddhima kapoor talk about alia bhatt and ranbir kapoor relationship
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक हैं। दोनों साल 2019 से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अपने रिलेशनशिप में रहने की बात को कबूल भी चुके हैं। आलिया कपूर खानदान के साथ हर त्योहार में देखी जाती हैं। कपूर और भट्ट परिवार के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती रही है।

 
आलिया और रणबीर के रिलेशनशिप पर उनके परिवार की प्रतिक्रिया भी आती रहती है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने दोनों के रिलेशनशिप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। रिद्धिमा कपूर से पूछा गया कि आलिया के बारे में उनका क्या खयाल है और वे रणबीर और आलिया की जोड़ी के बारे में क्या कहना चाहेंगी।
 
रिद्धिमा कपूर ने इसपर कहा, होता ही है, उनसे पूछिए। मैं क्या कह सकती हूं? मैं खुश हूं अगर मेरा भाई खुश है। और मैं वाकई में अपने भाई को लेकर बहुत खुश हूं।
 
बता दें कि आलिया भट्ट रणबीर के परिवार के काफी क्लोज है। यहीं वजह है कि नीतू कपूर अकसर आलिया के पोस्ट पर कमेंट करती रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान रणबीर ने आलिया को हेयर कट भी दिया था।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग को पूरा नहीं किया जा सका। बता दें कि ब्रह्मास्त्र के सेट पर ही रणबीर और आलिया मिले और दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई।
 
ये भी पढ़ें
अपनी बायोपिक को लेकर सोनू सूद बोले- मैंने कुछ ऐसा नहीं किया जिस पर बनें फिल्म