• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ravi Kishan, Bhojpuri Movies, News
Written By

दुर्घटना के बाद जल्द ही रविकिशन करेंगे वापसी

दुर्घटना के बाद जल्द ही रविकिशन करेंगे वापसी - Ravi Kishan, Bhojpuri Movies, News
वर्ष 2015 के अंत में तेलुगु फिल्म सुप्रीम की शूटिंग करते समय बुरी तरह से जख़्मी हुए भोजपुरी फिल्मों के सदाबहार अभिनेता रवि किशन अतिशीघ्र बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। पिछले दिनों मुम्बई के लीलावती अस्पताल में इलाज के शुरुआती चरण के बाद से ही अपने शेरदिल अंदाज़ का परिचय देते हुए रवि किशन ने अतिशीघ्र स्वस्थ होने की बात कही थी, लेकिन उनकी हालत देखने के बाद किसी को भी इस बात का इल्म नहीं था की वे इतनी जल्दीवापसी करेंगे । 
रविकिशन ने ही बताया कि उस दुर्घटना में जिन चार लोगों को उन्होंने बचाया था उनकी दुआएँ, प्रशंसकों और फिल्मी दुनिया के दोस्तों, निर्माता, निर्देशकों का प्यार और अपने घरवालों की देखरेख के साथ साथ डॉक्टर्स की सलाह का प्रतिफल है कि इतने बड़ी  दुर्घटना के बाद वे इतनी जल्दी वापसी कर रहे हैं। 
 
रवि किशन ने बताया कि हाथ पहले से बेहतर है और बैक इंजरी में भी अब दर्द नहीं रहा। फिर भी डॉक्टरों की एक पूरी टीम उन पर निगरानी बनाए हुए है और उचित समय पर हाथ में मूवमेंट आ जाएगा।  
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : सिक्यूरिटी गार्ड