गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Padmavati, Body transformation, Lloyd Stevens
Written By

रणवीर सिंह के इस बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन को देख चौंक जाएंगे आप

रणवीर सिंह के इस बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन को देख चौंक जाएंगे आप - Ranveer Singh, Padmavati, Body transformation, Lloyd Stevens
अभिनेता रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'पद्मावती' के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म में वे अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। इस भूमिका को निभाने के लिए उन्होंने अपने शरीर पर बहुत ध्यान दिया और परिणाम सामने है। रणवीर के ट्रेनर लॉयड स्टीवंस ने उनकी फिटनेस के प्रति समर्पण की तारीफ करते हुए उनके बॉडी ट्रान्सफॉर्मेशन को लोगों के लिए उनकी पहले और बाद की तस्वीर भी शेयर की। 
 
ट्रेनर लॉयड स्टीवंस ने रणवीर की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि 6 हफ्ते में रणवीर का ट्रान्सफॉर्मेशन। लंबे समय से मैंने इसे पोस्ट नहीं किया, लेकिन हर बार जब मैं इसे देखता हूं तो मुझे बहुत गर्व होता है। मुझे याद आता है कि रणवीर और मैंने बेहद व्यस्त होने के बावजूद इसे पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। कभी-कभी हमें देर रात या सुबह बहुत जल्दी काम करना पड़ता था.. और हमने कर दिखाया.. गुडटाइम..।  
 
रणवीर कभी अपनी मेहनत से पीछे नहीं रहे। 'पद्मावती' के अपने नेगेटिव रोल के लिए भी वे इस बदलाव को अपना रहे है। पद्मावती के अलावा, रणवीर अब जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय में भी अलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगे। 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण... बेरहम गैंगस्टर सपना दीदी के किरदार में