पद्मावती की शूटिंग राजस्थान में होगी
संजय लीला भंसाली की पद्मावती की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में शुरू हो चुकी है और फिल्म के कलाकार और टीम शहर के बाहर भी शूटिंग के लिए तैयार हो रहे हैं। फिल्म की अगली शूटिंग राजस्थान में होगी।
पद्मावती ( रानी पद्मिनी, जिन पर फिल्म बन रही है) मेवाड़ साम्राज्य के चित्तौड़ से ताल्लुक रखती थीं। राजपूत राजशाही घराने के जोड़े (दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जिन भूमिकाओं में हैं) के अलावा रणवीर सिंह की खास भूमिका है जो क्रूर शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं।
जहां तक लोकेशन का सवाल है, तो शूटिंग आमेर, जयगढ़ के किलों में होगी। कुछ हिस्सा, जिनमें खास युद्द के दृश्य होंगे, रायसर गांव में शूट होगा। यह पहली बार होगा कि रणवीर, दीपिका और शाहिद एक साथ किसी फिल्म में आ रहे हैं।
मलिक मुहम्मद जायसी की लिखी लंबी कविता पर आधारित पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी का रानी पद्मिनी को लेकर जुनूनी होना और उनके पति राजा रावल रतन सिंह का अपने राज्य को बचाने की कोशिश करना फिल्म की कहानी का हिस्सा होगा। फिल्म इस साल 17 नवंबर को रिलीज होगी।