शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ranveer Singh, Deepika Padukone, Shahid Kapoor to shoot in Rajasthan for Padmavati
Written By

पद्मावती की शूटिंग राजस्थान में होगी

Ranveer Singh
संजय लीला भंसाली की पद्मावती की शूटिंग मुंबई के एक स्टूडियो में शुरू हो चुकी है और फिल्म के कलाकार और टीम शहर के बाहर भी शूटिंग के लिए तैयार हो रहे हैं। फिल्म की अगली शूटिंग राजस्थान में होगी। 
पद्मावती ( रानी पद्मिनी, जिन पर फिल्म बन रही है) मेवाड़ साम्राज्य के चित्तौड़ से ताल्लुक रखती थीं। राजपूत राजशाही घराने के जोड़े (दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जिन भूमिकाओं में हैं) के अलावा रणवीर सिंह की खास भूमिका है जो क्रूर शासक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं।
 
जहां तक लोकेशन का सवाल है, तो शूटिंग आमेर, जयगढ़ के किलों में होगी। कुछ हिस्सा, जिनमें खास युद्द के दृश्य होंगे, रायसर गांव में शूट होगा। यह पहली बार होगा कि रणवीर, दीपिका और शाहिद एक साथ किसी फिल्म में आ रहे हैं।

मलिक मुहम्मद जायसी की लिखी लंबी कविता पर आधारित पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी का रानी पद्मिनी को लेकर जुनूनी होना और उनके पति राजा रावल रतन सिंह का अपने राज्य को बचाने की कोशिश करना फिल्म की कहानी का हिस्सा होगा। फिल्म इस साल 17 नवंबर को रिलीज होगी।   
ये भी पढ़ें
सलमान खान की इस बात का बनाया जा रहा है मजाक