मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranbir kapoor plans to have a big canvas of alia bhatt in his new house
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (16:02 IST)

रणबीर कपूर के नए घर में आलिया भट्ट के लिए होगी खास जगह

रणबीर कपूर के नए घर में आलिया भट्ट के लिए होगी खास जगह - ranbir kapoor plans to have a big canvas of alia bhatt in his new house
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के क्यूट कपल में से एक है। पिछले लंबे समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं कई मौकों पर बॉलीवुड के इस लव बर्ड को साथ देखा जाता है। फैंस लंबे समय से आलिया और रणबीर की शादी का इंतजार कर रहे हैं।

 
वहीं इन दिनों रणबीर कपूर अपना नया आशियाना बनवाने में बिजी है। खबरें है ‍कि इस नए घर में रणबीर कपूर, आलिया के लिए एक खास जगह बनवा रहे हैं जहां वह अपनी होने वाली पत्नी के लिए कैंडिड तस्वीरों का एक बड़ा कैनवास रखने वाले हैं। 
 
बताया जा रहा है कि रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट का जो कैनवास बनाया है वह मोजेक टाइल्स की तरह दिखता है। इससे घर की खूबसूरती में चार चांद लगने के अलावा ये दिल को छू लेने वाला होगा।
 
रणबीर कपूर पहले से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बोल चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, अगर कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन नहीं लगा होता या ऐसे हालात नहीं होते तो मैं पहले ही शादी कर लेता। मैं जल्द ही इस पर टिक मार्क लगाना चाहता हूं। मैं ज्यादा कुछ बोलकर रिश्ते की गर्माहट को खत्म नहीं करना चाहता हूं।
 
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी दर्शकों के सामने नजर आएगी।
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में हुई अजय देवगन की एंट्री, 22 साल बाद करेंगे भंसाली संग काम