सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rakhi sawant reachs prayagraj kumabh
Written By

मांग में सिंदूर लगाकर कुंभ स्नान करने पहुंची राखी सावंत, क्या कर ली है शादी?

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत पायलट बाबा के न्योते पर प्रयागराज कुंभ पहुंची थी

मांग में सिंदूर लगाकर कुंभ स्नान करने पहुंची राखी सावंत, क्या कर ली है शादी? - rakhi sawant reachs prayagraj kumabh
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और अक्सर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के कारण चर्चा में रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राखी सावंत हर बार कुछ न कुछ ऐसा कर जाती हैं कि वो लाइमलाइट में आ जाएं। हाल हीम में राखी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में पहुंची।


राखी सावंत जब संगम पर स्नान के लिए सोलह श्रृंगार और माथे पर सिंदूर लगाए सुदेश बेरी के साथ पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया। जिसके बाद हर किसी के जुबान में एक ही बात थी कि क्या राखी से शादी कर ली है। जब मीडिया ने उनसे पूछा कि उन्होंने मांग में किसके नाम का सिंदूर लगाया हुआ है तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया।

राखी सावंत ने कहा कि वो अविवाहित हैं और प्रयागराज कुंभ में गंगा में अपने पाप धोने आई हैं। प्रयागराज पावन नगरी है इसलिए वो कुंभ में पूरे पारंपरिक वेश में आई हैं। उन्होंने कहा, मुझे गुस्सा जल्दी आ जाता है इसलिए मैं गंगा मां से प्रार्थना करना चाहती हूं कि मुझे गुस्सा न आए।
पायलट बाबा ने दिया था न्योता
राखी ने आगे कहा, कुंभ मेले में आने के लिए मुझे पायलट बाबा ने निमंत्रण दिया था और इसलिए आज मैं यहां आई हूं। मैंने कई बार कुंभ में आने के बारे में सोचा लेकिन हर बार यही सोचकर रुक गई कि वहां मेले में भीड़ बहुत होगी। इस बार मैंने हिम्मत जुटाई और पायलट बाबा के कहने पर यहां आई। कुंभ मेले में काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं। यहां आंकर मुझे साधु-संतों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।
ये भी पढ़ें
मैडम तुसाद म्यूजियम पहुंची प्रियंका चोपड़ा, रचा यह इतिहास