रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rakesh Roshan, Krrish 4, Hrithik Roshan
Written By

रितिक रोशन को लेकर कृष 4 और कृष 5 बाहुबली स्टाइल में बनाएंगे राकेश रोशन

रितिक रोशन को लेकर कृष 4 और कृष 5 बाहुबली स्टाइल में बनाएंगे राकेश रोशन - Rakesh Roshan, Krrish 4, Hrithik Roshan
बाहुबली की रिकॉर्डतोड़ कामयाबी ने कई फिल्मकारों के नजरिये को बदल कर रख दिया है। सभी उसी पैटर्न पर काम करना चाह रहे हैं। जोखिम लेने से घबरा नहीं रहे हैं। 
 
सभी जानते है कि बाहुबली को दो पार्ट में बनाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी और बाहुबली पार्ट 1 बनने के दौरान बाहुबली 2 की भी बहुत सारी शूटिंग की जा चुकी थी। इसी पैटर्न पर निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन भी काम करने जा रहे हैं। 
 
राकेश का कहना है कि वे एक साथ कृष 4 और कृष 5 बनाएंगे। दोनों भागों की शूटिंग साथ में होगी और कुछ महीनों के अंतराल पर इसे रिलीज किया जाएगा। 
 
कृष सीरिज राकेश रोशन के दिल के करीब है और वे इस सीरिज की कुछ फिल्में और बनाना चाहते हैं। अरसा पहले उन्होंने कृष 4 बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब वे कृष 4 और कृष 5 साथ में बनाएंगे। 
 
फिलहाल स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। इसके बाद स्टारकास्ट फाइनल की जाएगी। लेकिन ये बात तय है कि कृष 4 और कृष 5 एक साथ शूट की जाएगी। 
ये भी पढ़ें
रेस 3 के साथ सनी देओल की इस फिल्म का ट्रेलर होगा रिलीज