रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan Salman Khan Andaz Apna Apna
Written By

सलमान और आमिर नहीं ये होंगे अंदाज अपना अपना के सीक्वल में!

सलामन और आमिर नहीं ये होंगे अंदाज अपना अपना के सीक्वल में! |Aamir Khan Salman Khan Andaz Apna Apna
1994 में आई फिल्म 'अन्दाज़ अपना अपना' का सीक्वल बनने वाला है जिसे डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ही बनाने वाले हैं। फिल्म 'अन्दाज़ अपना अपना' को 23 साल हो चुके है, लेकिन इसके डायलॉग्स और चुलबुली हरकतों की दीवानगी आज भी लोगों में देखी जा सकती है। फिल्म में आमिर खान और सलमान खान के साथ रवीना टंडन और करिश्मा कपूर भी थीं। 
 
इस फिल्म के सीक्वल के बारे में बताते हुए राजकुमार संतोषी ने कहा कि इस फिल्म में वे आमिर और सलमान को कास्ट नहीं करेंगे। अमर और प्रेम के यंग कैरेक्टर के रोल के लिए चेहरों पर मासुमियत दिखना ज़रुरी है। 45-50 साल के चेहरों पर वह बात आ पाना अब मुश्किल है। संतोषी रोल के लिए नए चेहरे ढूंढ रहे हैं, जिसके लिए अभी उन्होंने रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, वरूण धवन का नाम सोचा है, जो मासूम दिखने के साथ साथ कॉमेडी करने के लिए भी सही रहेंगे। 
 
राजकुमार ने 'अन्दाज़ अपना अपना' की फ्रेंचाईज़ी को आगे बढ़ाने के बारे में सोचा है। इसके लिए वह काबिल नाम की तलाश भी कर रहे है। इस बारे में उनका कहना है कि टाइटल के मामले में मैं लोगों के साथ चीट नहीं कर सकता। जब मैं स्टोरी और सब्जेक्ट के साथ संतुष्ट हो जाऊंगा तब फिल्म बनाना शुरू करूंगा। 
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर कैसी है मुबारकां और इंदु सरकार की शुरुआत...