राजकुमार हिरानी कराएंगे प्रतियोगिता... फिर तय करेंगे फिल्म का नाम
संजय दत्त को राजकुमार हिरानी नजदीक से जानते हैं। मुन्नाभाई सीरिज की फिल्मों के बनने के दौरान शूटिंग खत्म होने के बाद फुर्सत के पलों हिरानी को संजय दत्त अपनी जिंदगी के अनसुने किस्से सुनाया करते थे। तभी हिरानी ने निर्णय ले लिया था कि वे संजय पर फिल्म बनाएंगे।
रणबीर कपूर को लेकर उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग भी आरंभ कर दी है, लेकिन अभी तक नाम तय नहीं हुआ है। फिलहाल 'दत्त' कह कर इसे पुकारा जा रहा है, लेकिन इस नाम से हिरानी खुश नहीं हैं। उन्हें ऐसा नाम सूझ नहीं रहा है जो पसंद आए जाए। उन्होंने अपने ऑफिस में भी एक बक्सा भी रखा था जिसमें सारे लोग फिल्म का नाम सूझा सकते थे, लेकिन इससे भी हिरानी खुश नहीं हुए।
खबर है कि अब हिरानी एक प्रतियोगिता रखने जा रहे हैं, जिसमें सभी लोग फिल्म नाम सूझा सकते हैं। जिसका नाम हिरानी को पसंद आएगा उसे वे पुरस्कार भी देंगे। ऐसी ही प्रतियोगिता कुछ वर्षों पूर्व फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने भी रखी थी। जब वी मेट का नाम उन्हें जनता ने ही सुझाया था।