• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rajesh Khanna, Naseeruddin Shah, Twinkle Khanna
Written By

राजेश खन्ना को कहा घटिया एक्टर... ट्विंकल गुस्सा...मांगी माफी

राजेश खन्ना को कहा घटिया एक्टर... ट्विंकल गुस्सा...मांगी माफी - Rajesh Khanna, Naseeruddin Shah, Twinkle Khanna
एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बीते दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना को औसत प्रतिभा का घटिया अभिनेता करार दिया। 
 
नसीर ने कहा कि सत्तर के दशक में हिंदी फिल्मों का स्तर गिर गया था। उस समय राजेश खन्ना का उदय हुआ था। मेरे खयाल से राजेश खन्ना औसत दर्जे के अभिनेता था, या कहना चाहिए वे घटिया कलाकार थे। उनका जो मिजाज था या फिल्मों को करने की जो पसंद थी वो फिल्म इंडस्ट्री पर हावी हो गई। स्क्रिप्ट, अभिनय, संगीत और गीत सभी का पतन हो गया। सब रंगीन हो गए। हीरोइन परपल ड्रेस और हीरो लाल शर्ट पहनने लगे। उनको कश्मीर ले जाओ और फिल्म तैयार। कहानी की कोई जरूरत नहीं। यह सिलसिला चल पड़ा। मेरे विचार से राजेश खन्ना को तब कुछ करना था क्योंकि वे उस समय 'भगवान' थे। मैं जब उनसे मिला तो वे जागरूक कलाकार नहीं लगे।' 
नसीर की यह टिप्पणी राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना को बर्दाश्त नहीं हुई। ट्विंकल ने ट्वीट किया- सर, यदि आप जीवित लोग का सम्मान नहीं कर सकते तो कम से कम मृतक का सम्मान कीजिए। आप उस शख्स पर हमला कर रहे हैं जो प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। आपकी वास्तविकता का सम्मान करते हुए कहना चाहूंगी कि मेरे लिए राजेश खन्ना वो इंसान थे जिन्होंने सिनेमा को प्यार किया और आनंद, अमर प्रेम और कटी पतंग जैसी फिल्में दीं। उनको लोगों ने जो प्यार दिया उसके लिए धन्यवाद।'

करण जौहर ने भी ट्विंकल का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट किया कि ट्विंकल मैं तुमसे सहमत हूं... मैं वरिष्ठता का सम्मान करता हूं लेकिन यह राय मुंह कड़ुआ करती है।  
 
बाद में इंडिया टूडे ने नसीर की ओर से ट्वीट किया जिसमें नसीर ने कहा- मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं जो व्यक्तिगत रूप से नाराज हैं। मेरा इरादा उन (राजेश खन्ना) पर हमला करने का नहीं था।' 
 
गौरतलब है कि नसीर अक्सर इस तरह की टिप्पणियां करते रहते हैं। वर्षों पूर्व उन्होंने अमिताभ बच्चन पर भी इसी तरह का कमेंट किया था। अमिताभ ने तब कहा था कि नसीर हर तरह की टिप्पणी करने के लिए आजाद हैं। 
 
 
ये भी पढ़ें
रितिक ने भेजे अर्जुन के घर फूल...