• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajesh khanna granddaughter naomika saran bollywood debut with agastya nanda
Last Modified: रविवार, 9 फ़रवरी 2025 (13:15 IST)

राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा संग करेंगी रोमांस!

राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा संग करेंगी रोमांस! - rajesh khanna granddaughter naomika saran bollywood debut with agastya nanda
बॉलीवुड के दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। वह महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आ सकती हैं।
 
नाओमिका सरन, राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं। नाओमिका काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' की स्क्रीनिंग में देखा गया था, जिसके बाद से वह चर्चा में हैं। 
 
खबरों के अनुसार नाओमिका जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि वह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म को जगदीप सिद्धू निर्देशित करेंगे।
 
कहा जा रहा है कि इस फिल्म में नाओमिका के साथ अगस्त्य नंदा भी नजर आएंगे। अगस्त्य ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू किया था। यदि सब कुछ सही रहा तो नाओमिका सरन और अगस्त्य नंदा की जोड़ी साथ नजर आ सकती है।
ये भी पढ़ें
अमृता सिंह और रवि शास्त्री कर चुके थे सगाई, फिर क्यों खत्म हो गया रिश्ता