शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raees, Kaabil, Mohejo Daro, Rustom
Written By

... तो 'रईस' के सामने से 'काबिल' का हटना निश्चित है!

रईस
ये बॉलीवुड है। यहां एक फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट का असर दूसरी फिल्म पर हो जाता है। मोहेंजो दारो के प्रदर्शन पर 'काबिल' के निर्माता राकेश रोशन निगाह जमा कर बैठे हैं। रितिक की यह फिल्म 'रुस्तम' से टकरा रही है। यदि रितिक की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मार ले जाती है तो राकेश रोशन 'काबिल' और 'रईस' के मुकाबले को हरी झंडी दिखा देंगे। यदि 'रुस्तम' से 'मोहेंजो दारो' मुकाबला हार जाती है तो राकेश रोशन 'काबिल' को आगे-पीछे कर देंगे। अपने बेटे की फिल्म बचाने के लिए वे एक और टक्कर की मार नहीं झेलेंगे। 

 
सूत्रों का कहना है कि राकेश रोशन एक सफल निर्माता-निर्देशक हैं। वे फिल्म की सफलता को अत्यंत महत्व देते हैं। इसलिए वे 'मोहेंजो दारो' और 'रुस्तम' के मुकाबले के आधार पर 'काबिल' की रिलीज डेट फिक्स करेंगे। वे अपने बेटे के करियर को लेकर कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहते। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख-सलमान अपनी जगह पर हैं और मैं अपनी जगह