• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Raaz Reboot, Emraan Hashmi, Box Office
Written By

राज़ रिबूट का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन

राज़ रिबूट
राज़ सीरिज़ की सबसे कमजोर कड़ी सिद्ध हुई है 'राज़ रिबूट'। हालांकि फिल्म निर्माताओं के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुई है, लेकिन वितरकों को घाटा हो सकता है। फिल्म के कलेक्शन अच्छे नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन औसत से भी नीचे हैं। 
फिल्म ने पहले दिन 6.30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 5.49 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 6.30 करोड़ रुपये और चौथे दिन 2.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिन का कुल योग होता है 20.70 करोड़ रुपये। 
 
ये भी पढ़ें
पिंक का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन