शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. preity zinta enjoying farmimg in home video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (15:34 IST)

घर में खेती कर रहीं प्रीति जिंटा, वीडियो शेयर कर कही यह बात

घर में खेती कर रहीं प्रीति जिंटा, वीडियो शेयर कर कही यह बात - preity zinta enjoying farmimg in home video viral
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा शादी करके अमेरिका बस चुकी हैं। प्रीति सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह कभी फिटनेस वीडियो तो कभी फनी वीडियो शेयर कर जमकर सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने अपने घर की खेती दिखा रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़े से गमले में उन्होंने शिमला मिर्च उगा रखे हैं और साथ ही उन्हें तोड़ कर एक बाउल में रख रही हैं'  प्रीति जिंटा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 
 
प्रीति जिंटा वीडियो में कह रही हैं कि ये देखों दोस्तों हमारा अपना किचन गार्डन। घर की खेती। इसके लिए मम्मी को धन्यवाद। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'घर की खेती। कितना अच्छा लगता है जब अपने घर में सब्जियां उगाते हैं। मुझे सिखाने के लिए और बगीचे में समय बिताने के लिए. साथ ही अपनी सब्जियां उगाने को प्रेरित करने के लिए आपका धन्यवाद मम्मी। मैं अभी दुनिया के टॉप पर हूं, फिर भी मैंने कभी भी धरती को इतने करीब महसूस नहीं किया।'
 
बता दें कि प्रीति जिंटा ने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हिन्दी सिनेमा के अलावा प्रीति जिंटा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं।
 
ये भी पढ़ें
कारवॉशर की Intelligent बेटी को Online Class के लिए चाहिए था स्‍मार्टफोन, तापसी पन्‍नू ने भेजा iPhone