गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas upcoming film salaar teaser update
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 1 जुलाई 2023 (16:14 IST)

प्रभास की 'सालार' को लेकर नया अपडेट आया सामने, जल्द रिलीज हो सकता है फिल्म का ट्रेलर

प्रभास की 'सालार' को लेकर नया अपडेट आया सामने, जल्द रिलीज हो सकता है फिल्म का ट्रेलर | prabhas upcoming film salaar teaser update
prabhas movie salaar: प्रभास की हालिया रिलीज फिल्म 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमला नहीं दिखा पाई। अब फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट 'सालार' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2022 में ब्लॉकबस्टर 'केजीएफ 2' के साथ अपना जलवा दिखा चुकें निर्देशक और एक्शन डायरेक्टर प्रशांत नील, प्रभास स्टारर 'सालार' के साथ अपनी अगली बड़ी परियोजना लेकर आ रहे हैं। 
 
अब जैसा कि प्रशांत नील ने हमेशा अपनी मास एंटरटेनर फिल्मों के साथ स्क्रीन्स पर एक्शन को फिर से परिभाषित किया है, सालार उनकी अपकमिंग फिल्म है जिसका फैंस को बेसब्री के साथ इंतजार है। फैंस की ये एक्साइटमेंट साल की शुरूआत में 'साल नही सालार है' ट्रेंड कराने के साथ ही शुरू हो गई थी। 
 
अब फाइनली इस फिल्म को लेकर एक सुपर एक्साइटिंग अपडेट सामने आई है। सुनने में आया है कि डायरेक्टर प्रशांत नील फिल्म पर काफी मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही लोगों को फिल्म का टीजर देखने को मिल सकता है। होम्बले फिल्म्स की 'सालार' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है और दर्शक इसकी रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित हैं। 
 
यह केजीएफ 2 के बाद निर्देशक प्रशांत नील का अगला बड़ा प्रोजेक्ट भी हैं और इसलिए वो अपनी इस फिल्म पर पूरे जी जान से काम कर रहे हैं और अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो दर्शकों को बहुत जल्द ही फिल्म का टीज़र देखने को मिल सकता है। 
 
सालार वास्तव में साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है जिसे दर्शक देखेंगे। हालांकि जहां यह अपने नेक्स्ट लेवल एक्शन सीन्स के साथ दर्शकों को पूरी तरह क्रेजी करने वाला है, वहीं इस फिल्म के साथ, सबसे बड़े एक्शन निर्देशक प्रशांत नील और सबसे बड़े एक्शन सुपरस्टार प्रभास पहली बार एक साथ आएंगे, जो अपने आप में इसे साल का सबसे स्पेशल प्रोजेक्ट बनाता है जो सिनेमाघरों में आएगा। यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
July 2023 movie calendar : जुलाई में सिर्फ 2 बड़े बजट की फिल्में हो रही हैं रिलीज