July 2023 movie calendar : जुलाई में सिर्फ 2 बड़े बजट की फिल्में हो रही हैं रिलीज
- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और मिशन इम्पॉसिबल को लेकर है जोश
-
ब्लाइंड, बवाल, तरला सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज
-
सिनेमाघर के सामने कठिन चुनौती, फिल्में ही नहीं है दिखाने को
July 2023 movie calendar : लगातार हो रही फ्लॉप और कोविड के कारण हिंदी फिल्मों का प्रोडक्शन बहुत कम हो गया है और इसका असर नजर आने लगा है। जहां पहले हर सप्ताह दो बड़ी फिल्में रिलीज होती थीं अब महीने में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। कुछ फिल्म प्रोड्यूसर्स सीधे ओटीटी पर फिल्में रिलीज कर देते हैं और सिनेमाघर वालों के पास दिखाने के लिए फिल्में ही नहीं रहतीं। छोटे कस्बों में तो आलम ये है कि सिनेमाघर वालों को ताला लगाना पड़ता है। मल्टीप्लेक्स में शो कम कर दिए जाते हैं। यदि बजट की बात करें तो जुलाई में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिसमें से एक हॉलीवुड की है।
7 जुलाई
इस वीक में विद्या बालन की थ्रिलर मूवी नीयत रिलीज हो रही है। जो एक अच्छी फिल्म हो सकती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद कम है। फिल्म 72 हूरें विवादों पर सवार है। 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्मों के बाद अब इस तरह की फिल्में बनने लगी हैं। ये मेरा रिवेंज को कितने दर्शक मिलेंगे, आप खुद ही हिसाब लगा सकते हैं। डब फिल्म INSIDIOUS: THE RED DOOR को मेट्रो सिटीज में दर्शक मिल सकते हैं। सोनम कपूर की 'ब्लाइंड' जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इसी तरह 'तरला' मूवी ज़ी 5 पर स्ट्रीम होगी।
14 जुलाई
14 जुलाई वाले वीक में हॉलीवुड मूवी मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकॉनिंग पार्ट वन रिलीज होगी जो भारत में भी अच्छा व्यवसाय कर सकती है। टॉम क्रूज और मिशन इम्पॉसिबल के फैंस में इसको लेकर खासा एक्साइटमेंट है। फिल्म का हिंदी वर्जन सौ करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर सकता है। इसके अलावा 'अजमेर 92' रिलीज हो रही है जो चौंका सकती है।
21 जुलाई
21 जुलाई वाला सप्ताह खाली सा है। अनजानी सी फिल्म 'कुसुम का ब्याह' रिलीज हो रही है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर जैसे स्टार्स की फिल्म 'बवाल' को अमेज़न प्राइम वीडियो पर सीधे रिलीज किया जा रहा है। इसे सिनेमाघर में रिलीज किया जाना था। ऐसे निर्णय निश्चित रूप से फिल्म व्यवसाय को नुकसान पहुंचाते हैं।
28 जुलाई
करण जौहर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लेकर 28 जुलाई को आ रहे हैं। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेन्द्र, जया बच्चन, शबाना आज़मी जैसे कलाकार इस भव्य फिल्म में दिखाई देंगे। करण जौहर की छाप इस फिल्म में नजर आ रही है। फैमिली ड्रामा, चटक रंग, बढ़िया गाने और स्टारकास्ट इस फिल्म का आकर्षण है। इस फिल्म से बॉलीवुड को बहुत उम्मीद है।