• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Poonam Pandey, Helen
Written By

सेक्सी पूनम पांडे ने पेश किया 'हेलन' का पोस्टर (फोटो)

पूनम पांडे
विश्व कप क्रिकेट के दौरान पूनम पांडे ऐसा कुछ करती हैं कि चर्चा में आ ही जाती हैं। पूनम ने अपनी आने वाली फिल्म 'हेलन' का पोस्टर पेश किया। सुपर व्हाइट ईवनिंग गाउन में पूनम बेहद खूबसूरत नजर अा रही थी। 'हेलन' को अजीत राजपाल ने लिखा और निर्देशित किया है। इसे द वर्ल्ड नेटवर्क्स बैनर तले सुरेश नकुम और विपिन मेढेकर बना रहे हैं। पूनम ने बताया 'हेलन की स्क्रिप्ट बहुत ही उम्दा है। इसे अजीत राजपाल ने लिखा है जिन्होंने पहले 'नशा' भी लिखी थी। पूनम ने इस मौके पर वर्ल्ड कप केक भी काटा।