शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pooja hegde birthday actress childhood crush
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (10:59 IST)

यह सुपरस्टार था पूजा हेगड़े के बचपन का क्रश, इस वजह से टूट गया था दिल

यह सुपरस्टार था पूजा हेगड़े के बचपन का क्रश, इस वजह से टूट गया था दिल | pooja hegde birthday actress childhood crush
साउथ इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना सिक्का जमा चुकी है। पूजा 13 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। पूजा ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म 'मुगामुडी' से की थी। 

 
पूजा हेगड़े ने साल 2016 में रितिक रोशन के साथ फिल्म 'मोहन जोदारो' अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। बीते दिनों पूजा ने खुलासा किया था कि बॉलीवुड में उनके पहले को-स्टार रितिक रोशन असल में उनका बचपन का क्रश भी हैं।
 
पूजा हेगड़े ने बताया था ‍कि कैसे वह सालों पहले फिल्म 'कोई मिल गया' के प्रीमियर पर गई थीं। यहां रितिक की वजह से उनका दिल भी टूटा था। 
 
पूजा ने कहा था, बचपन में अगर मुझे किसी पर क्रश था तो रितिक पर। मुझे ऐसा लगा कि- हे भगवान, सपने सच में सही होते हैं। मैं आपको एक कहानी बताती हूं, मैं कोई मिल गया के प्रीमियर पर गई थी, और मैं अपना कैमरा लेकर गई थी, उसमें रील भी लगाई थी। 
 
मुझे ये था कि मैं आज रितिक रोशन के साथ एक फोटो लूंगी। और वो आए, और जैसा कि सब सेलेब्रिटी करते हैं, 10 मिनट के लिए आए, सबको हाय कहा और चले गए। मैं इस बात से बेहद उदास थीं कि रितिक के साथ फोटो नहीं ले पाईं। 
 
हालांकि, पूजा को फिर रितिक के पोस्टर के साथ फोटो क्लिक करवाने का मौका मिला। पूजा कहती हैं, मैं उस तस्वीर में बहुत ज्यादा उदास लग रही हूं। तो कभी-कभी मैं उस छोटी बच्ची के पास वापस जाना चाहती हूं और कहना चाहती हूं कि 'कहानी अभी खत्म नहीं हुई। एक दिन तुम्हें ‍रितिक के साथ पूरी फिल्म मिलेगी।
 
गौरतलब है कि 'मोहन जोदारों' रितिक और पूजा हेगड़े की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। दिलचस्प बात यह है कि पूजा हेगड़े फिल्म के लिए ना तो रितिक रोशन की पसंद थी और न ही फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की। दरअसल, पूजा हेगड़े को आशुतोष की पत्नी के पसंद किया था।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
किशोर कुमार अपने ड्राइवर से बार-बार क्यों पूछते थे कि चाय पी या नहीं?