सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. वेब सीरीज न्यूज़
  4. Local artists also got a chance in the web series The Master Squad to be shot in Indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (19:08 IST)

इंदौर में शूट होने वाली वेब सीरीज 'द मास्टर स्क्वॉड' में स्थानीय कलाकारों को भी मौका

इंदौर में शूट होने वाली वेब सीरीज द मास्टर स्क्वॉड में स्थानीय कलाकारों को भी मौका - Local artists also got a chance in the web series The Master Squad to be shot in Indore
पिछले कुछ सालों से फिल्म और वेबसीरिज बनाने वालों के बीच मध्यप्रदेश लोकप्रिय हो रहा है। हाल ही में यहां कुछ फिल्में और वेबसीरिज की शूटिंग हुई हैं, लेकिन स्थानीय कलाकारों को ज्यादा अवसर नहीं मिले हैं। इसी बात के मद्देनजर डिजिआना फिल्म्स ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'द मास्टर स्क्वॉड' को स्थानीय कलाकारों के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है। इसमें बॉलीबुड के चर्चित चेहरों के साथ स्थानीय कलाकारों भी दिखेंगे। 
 
डिजिआना फिल्म के प्रमुख तेजेंदरसिंह घुम्मन ने बताया कि कुल 9 एपिसोड में बनने वाली इस वेब सीरीज के निर्माण में साढ़े चार करोड़ का खर्च आएगा। नए साल में रिलीज होने वाली इस सीरिज को पूरे परिवार के साथ देखा जा सकेगा। 
 
वेबसीरिज के निर्देशक अजय के पन्नालाल के अनुसार इंदौर और उज्जैन संभाग में ना सिर्फ बेहतरीन शूटिंग स्पॉट हैं बल्कि कुशल स्थानीय कलाकारों की संख्या भी अच्छी-खासी है। मुम्बई सहित तमाम बड़े शहरों के मुकाबले इंदौर में कम खर्च में ज्यादा अच्छा काम हो सकता है। 
ये भी पढ़ें
मुझे भूल जाओ अजय : पेट दुखने लगेगा इस जोक को पढ़कर