• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. parineeti chopra shared her wedding video raghav chadha reacts
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (11:38 IST)

परिणीति चोपड़ा ने अपने पिया राघव के लिए गाया गाना, एक्ट्रेस ने शेयर किया ड्रीमी वेडिंग वीडियो

परिणीति चोपड़ा ने अपने पिया राघव के लिए गाया गाना, एक्ट्रेस ने शेयर किया ड्रीमी वेडिंग वीडियो | parineeti chopra shared her wedding video raghav chadha reacts
Parineeti Chopra Wedding Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को उदयपुर में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ ग्रैंड वेडिंग की थी। इस शादी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखा था, हालांकि सात फेरे लेने के अगले दिन परिणीति ने अपनी रॉयल वेडिंग की झलकियां फैंस के साथ शेयर की थी। 
 
अब परिणीति चोपड़ा ने अपनी ड्रीमी वेडिंग का एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत होती है वेडिंग वेन्यू के खूबसूरत व्यू से। वीडियो में दुल्हन बनी परिणीति बरात लेकर आए अपने दूल्हे राजा राघव की एक झलक पाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। 
 
वीडियो में राघव को आता देख परिणीति खुशी से उछलती नजर आ रही हैं। इसके बाद परिणीति और राघव एक दूसरे को वरमाला पहनाते और सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की खास बात यह है कि बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा गाना परिणीति ने खुद अपने पति के लिए लिखा और गाया है।
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, 'मेरे पति के लिए... सबसे खास गाना जो मैंने कभी गाया है.. तुम्हारी ओर चलना, बारात से छिपना, ये शब्द गाना... मैं भी क्या कहूं .. ओ पिया, चल चलें आ।'
 
वहीं राघव चड्ढा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मुझे नहीं पता था कि जीवन में मुझे इस तरह का कीमती तोहफा कभी मिलेगा। पर मुझे लगता है कि मेरी सिंगर वाइफ को सरप्राइज करना अच्छा लगता है तो उन्होंने किया भी। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे तुम मिली परिणीति। 
 
राघव ने लिखा, तुम्हारी आवाज, अब मेरी जिंदगी का साउंडट्रैक बन गई है, हमारी जिंदगी के लिए शुक्रिया मिसेस चड्ढा। मैं इ: दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान खुद को मानता हूं कि तुम मेरी साइड पर हो। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
लॉन्ग वीकेंड में एक्स्प्लोर करें उत्तर प्रदेश के ये 5 प्रमुख तीर्थ पर्यटन स्थल