रील लाइफ के बाद अब रियल 'पैडमैन' बने अक्षय कुमार, जरूरतमंद महिलाओं की कर रहे सहायता
कोरोना वायरस के कहर के बीच रील लाइफ के बाद अब रियल लाइफ में भी ‘पैडमैन’ बनकर जरूरतमंद महिलाओं की मदद कर रहे हैं। दरअसल अक्षय जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी पैड देने की मुहिम से जुड़े हैं।
अक्षय कुमार समर्पण नाम की एनजीओ के साथ मिलकर अब हर रोज मुंबई में जरूतमंद महिलाओं को 10,000 सैनिटरी पैड्स उपलब्ध कराएंगे। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट भी किया है और सभी के इस मुहिम से जुड़ने अपील की है।
A great cause needs your support. Covid doesn’t stop periods, help provide sanitary pads to underprivileged women across Mumbai. Every donation counts : https://t.co/gty1PeX3CThttps://t.co/CDgPkoGH82
उन्होंने लिखा, एक अच्छे काम के लिए आप लोगों के सपोर्ट की जरूरत है। कोविड में पीरियड्स नहीं रुक जाते, मुंबई की जरूरतमंद महिलाओं को पैड्स मुहैया कराने में मदद करें, हर डोनेशन मायने रखता है।
एक इंटरव्यू के दौरान एनजीओ की फाउंडर डॉ रूमा भार्गवा ने कहा, मासिक धर्म स्वच्छता कोई विशेषाधिकार नहीं है, यह एक बुनियादी मानव अधिकार है। भारत में केवल 42 प्रतिशत महिलाएं ही पैड का इस्तेमाल करती हैं, इसके कई कारण हो सकते है जैसे खरीदने में असमर्थ, उपलब्धता की कमी, मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरुकता की कमी।
बताया जा रहा है कि इस मुहिम के जरिए मुंबई, बंगलुरु, दिल्ली, जोधपुर, लातूर और उज्जैन जैसी जगहों पर भी सैनिटेशन किट्स बांटी जा रही हैं। अब इसी पहल में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर भी शामिल हो चुकी हैं।