रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nushrratt bharuccha met pm narendra modi says thankyou for rescuing her
Last Modified: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 (12:32 IST)

नुसरत भरूचा ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, इस बात के लिए कहा शुक्रिया

Nushrratt Bharuccha
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी हॉरर फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच नुसरत ने पीएम नरेंद्र मोदी संग मुलाकात की। पीएम संग मुलाकात की कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। 
 
नुसरत भरूचा ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस कार्यक्रम में नुसरत भरूचा ने भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप पर अपनी बात बड़े ही गर्मजोशी और समझदारी के साथ रखी। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात भी की। 
 
नुसरत ने इज़राइल संघर्ष के दौरान उन्हें और अन्य नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने में मदद करने के लिए पीएम मोदी का व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद किया। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच एक हल्की-फुल्की बातचीत भी हुई। 
 
नुसरत ने पीएम मोदी से कहा, मैं बस आपको धन्यवाद कहना चाहती थी। जब श्री मोदी ने पूछा कि क्या वह गुजराती बोल सकती हैं, तो नुसरत ने जवाब दिया, मैं वडोदरा की हूं और गुजराती हूं।
 
बता दें कि साल 2023 में नुसरत अपनी फिल्म को लेकर इजराइल पहुंची थक्षं। इस दौरान इजराइल और फिलिस्तान के बीच युद्ध छिड़ गया था। मुश्किल में फंसी नुसरत ने भारत सरकार से मदद मांगी थी। इसके बाद भारत सरकार ने इजराइली सरकार के साथ मिलकर नुसरत भरूचा का रेस्क्यू किया था। 
ये भी पढ़ें
रैंप वॉक रोक नितांशी गोयल ने छुए हेमा मालिनी के पैर, फैंस कर रहे जमकर तारीफ