• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. nawazuddin siddiqui gets raees becuase of this new actress
Written By

इस हीरोइन के कारण नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिली रईस

nawazuddin siddiqui
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म राहुल ढोलकिया की शाहरुख खान स्टारर 'रईस' है। क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म उन्हें कैसे मिली? 

 
हाल में हुए इवेंट में नवाजुद्दीन ने बताया कि यह फिल्म हरामखोर की साथी कलाकार श्वेता त्रिपाठी की वजह से हुआ। उन्होंने नवाजुद्दीन से पूछा कि क्या वह राहुल ढोलकिया की फिल्म में रोल करना चाहेंगे। तब शाहरुख फिल्म का हिस्सा नहीं बने थे। नवाज ने राहुल से मुलाकात की और बात बन गई। वे रईस का हिस्सा बन गए। 
ये भी पढ़ें
नाना पाटेकर ने कहा, "मैं उनके सिर और चेहरे तोड़ देता"