डिजिटल डेब्यू करेंगे नाना पाटेकर, बनेंगे RAW के पहले चीफ रामेश्वर नाथ काव
फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला प्रसिद्ध स्पाईमास्टर रामेश्वर नाथ काव के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज और एक फीचर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसमें नाना पाटेकर मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। गौरतलब है कि आरएन काव ने ही भारत की खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ की नींव रखी थी। काव ‘रॉ’ के पहले चीफ भी रह चुके हैं।
इस बारे में नाडियाडवाला ने बताया कि वे पांच साल से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और वह इसे पहले 20 एपिसोड के वेब सीरीज के रूप में पेश करेंगे। निर्माता ने इस बात की पुष्टि की कि नाना पाटेकर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे और बाकी कलाकारों और क्रू मेंबर को फाइनल किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वेब सीरीज और फिल्म दोनों के लिए कास्ट एक ही होंगे।
यह फिल्म और सीरीज कई वास्तविक घटनाओं पर आधारित होगी। यह ‘रॉ’ के इतिहास और उसके गठन और काव के कई मिशन्स को दिखाएगा। इसकी शूटिंग इसी साल नवंबर से शुरू होने की संभावना है।
बता दें, साल की शुरुआत में फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने काव पर फिल्म बनाने की घोषणा की थी। हाल ही में निर्माता सुनील बोहरा ने भी खुलासा किया था कि वह स्पाईमास्टर के जीवन पर आधारित एक थ्रिलर वेब सीरीज को प्रोड्यूस कर रहे हैं।