बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nana Patekar, Tej Bahadur Yadav
Written By

तेज बहादुर के वीडियो से नाना पाटेकर हुए परेशान

नाना पाटेकर
नाना पाटेकर, बहुत से लोगों की तरह, परेशान हो गए जब उन्होंने बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का खराब क्वालिटी वाले खाने का वीडियो देखा। इस जवान ने उच्च अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया था। 
 
नाना पाटेकर पहले अंतराष्ट्रीय सीमा पर जाकर बीएसएफ से मिल चुके हैं। उन्होंने जवानों के इस हालात पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं फोर्स की इच्छाशक्ति को हिला देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह बीएसएफ के आईजी कमल नयन चौबे से भी मिले। 

 
नाना के अनुसार जो सामने आया है वो गलत है क्योंकि फोर्स हमारी रक्षा करती है। चाहे यह आर्मी हो, बीएसएफ हो और  सीआरपीएफ हो। सभी जवानों का बहुत अधिक सम्मान किया जाता है। मैं दो या तीन दिनों में कुछ और भी कह सकता हूं क्योंकि अभी जांच चल रही है। इस तरह की घटनाएं हमारे जवानों को निराश करेंगी। 
 
नाना ने कहा कि वह इस पर कुछ दिनों बाद टिप्पणी करेंगे। "मैंने वीडियो देखा है परंतु मुझे पता चला है कि इस बारे में जांच शुरू हो चुकी है। इस बारे में मैं अभी कुछ बता नहीं सकता। चौबे सर ने मुझे भरोसा दिलाया है कि इस तरह का कुछ भी नहीं हुआ है।" 
 
जवान तेज बहादुर यादव के वीडियो को 2.6 मिलियन बार देखा जा चुका है और यह एक लाख से अधिक बार शेयर किया जा चुका है। इसी बीच बीएसएफ ने यादव के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।  
 
 
 
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी स्टार दिशा पाटनी डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए हुईं टॉपलेस