• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Naam Shabana, Box Office, Akshay Kumar
Written By

नाम शबाना का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

नाम शबाना
नाम शबाना नायिका प्रधान फिल्म है, लेकिन दो कारणों से इस फिल्म से बेहतर ओपनिंग की उम्मीद थी। यह बेबी का प्रीक्वल है और इस फिल्म से अक्षय कुमार जैसा सितारा जुड़ा है, भले ही उनका रोल ज्यादा बढ़ा न हो। 
 
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार के नाम का कोई खास फायदा फिल्म को नहीं मिला और पहले दिन सुबह के शो में दर्शकों की संख्या बहुत कम थी। दिन ढलते दर्शकों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई।
 
फिल्म ने पहले दिन 5.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो उम्मीद से थोड़ा कम कहा जाएगा। हालांकि नायिका प्रधान फिल्म की बात की जाए तो यह कलेक्शन अच्छा है, लेकिन अक्षय और बेबी का प्रिक्वल होने के कारण कलेक्शन थोड़े ज्यादा होने चाहिए थे। 
 
अब शनिवार और रविवार को फिल्म को और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रिया का सवाल है तो यह मिश्रित है। फिल्म समीक्षकों को यह खास पसंद नहीं आई है, लेकिन दर्शकों का मानना है कि यह एक बार देखी जा सकती है। 
ये भी पढ़ें
सुनील ग्रोवर ने मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी बन मचाया धमाल (फोटो)