गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naagin actress madhura naik sister and brother in law killed in israel palestine war
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (12:11 IST)

इसराइल-हमास की जंग में 'नागिन' एक्ट्रेस की बहन और जीजा की हत्या, बच्चों के सामने आतंकियों ने मारा

इसराइल-हमास की जंग में 'नागिन' एक्ट्रेस की बहन और जीजा की हत्या, बच्चों के सामने आतंकियों ने मारा | naagin actress madhura naik sister and brother in law killed in israel palestine war
madhura naik : इसराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही जंग में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस युद्ध के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी इसराइल में फंस गई थीं, हालांकि वह सुरक्षित भारत लौट आई हैं। लेकिन नागिन फेम एक्ट्रेस मधुरा नायक ने अपने परिवार के दो सदस्यों को खो दिया है।
 
मधुरा ननायक की बहन और जीजा की इसराइल में हत्या कर दी गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इसके बारे में बताया है। उन्होंने अपनी बहन और जीजा की एक तस्वीर भी शेयर की है। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं मधुरा नायक, भारत में जन्मी यहूदी हूं। भारत में हम सिर्फ 3 हजार हैं। 7 अक्टूबर से पहले अपने परिवार में से हमने एक बेटी अर बेटा को दिया। मेरी बहन और उनके पति को आतंकियों ने मार डाला। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, ये घटना उनके बच्चों के सामने हुई। जो दुख और तकलीफ मेरी फैमिली इस समय फेस कर रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। आज इसइराइल दर्द में है, हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं।
 
मधुरा ने कहा, मैंने अपनी बहन और उनके पति व बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, ताकि दुनिया हमारा दर्द देखे और मैं ये देख हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चल रहा हैं। मैं बतना चाहती हूं कि प्रो फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इसराइल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहता है।
 
बता दें कि मधुरा नायक टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वह कई डेली सोप में निगेटिव रोल्स में नजर आ चुकी हैं। मधुरा ने प्यार की एक कहानी, हमने ली है शपथ, नागिन, उतरन जैसे शोज में काम किया है। इसके अलावा वह कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'एनिमल' का पहला गाना 'हुआ मैं' रिलीज, रणबीर-रश्मिका की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री