रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. My character is like who I am in real life: Alaya F on her character in Jawani Jaaneman
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (15:35 IST)

जवानी जानेमन में अपने किरदार के बारे में अलाया ने बताई खास बात

जवानी जानेमन में अपने किरदार के बारे में अलाया ने बताई खास बात | My character is like who I am in real life: Alaya F on her character in Jawani Jaaneman
बॉलीवुड की नई सनसनी अलाया एफ बॉलीवुड में शुरुआत के लिए तैयार हैं। सैफ अली खान और तब्बू के साथ 'जवानी जानेमन' में वे नजर आएंगी जो 31 जनवरी को रिलीज हो रही है। वैसे फिल्मों में आने से पहले ही अलाया ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
फिल्म के प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में आलिया ने अपनै कैरेक्टर के बारे में बताया- "मेरा चरित्र ऐसा है जैसी मैं वास्तविक जीवन में हूं। वह कई बार स्वतंत्र महसूस करती है, परिपक्व होती है, लेकिन थोड़ी अपरिपक्व भी है। किसी को जज नहीं करती है और सभी को जैसे वे हैं स्वीकार करती है।"


 
अलाया आगे बताती हैं, "मुझे अपने किरदार के बारे में जो सबसे ज्यादा पसंद है वो ये कि वह हर चीज बहुत आसानी से लेती है। वास्तव में, सबसे कठिन चीजों में से एक है खुद को निभाना। यह सीखने का एक शानदार अनुभव था।"
 
ट्रेलर में अलाया ने सभी का ध्यान खींचा है और उम्मीद की जानी चाहिए कि वे दर्शकों की अपेक्षा पर खरी उतरेंगी।
ये भी पढ़ें
'गुल मकई' सिनेमा नहीं, बल्कि यह तो है साहस की किताब