मुबारकां से जुड़े लोग इस बात की खुशी मना सकते हैं कि पहले दिन के मुकाबले तीसरे दिन के कलेक्शन में 100 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया, लेकिन हकीकत यह है कि तीसरे दिन के कलेक्शन पहले दिन आने थे जिससे वीकेंड का बिजनेस बेहतर माना जाता।
फिल्म ने पहले दिन मात्र 5.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जो कि उम्मीद से आधा रहा। उम्मीद दस करोड़ रुपये के आसपास की थी।
इस कॉमेडी फिल्म की थोड़ी माउथ पब्लिसिटी बेहतर रही, लिहाजा दूसरे दिन कलेक्शन 7.38 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। तीसरे दिन का कलेक्शन रहा 10.37 करोड़ रुपये। पहले वीकेंड पर फिल्म ने 22.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म को अब वीकडेज़ पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि फिल्म की लागत 70 करोड़ रुपये है। फिल्म के पास सिर्फ एक सप्ताह है क्योंकि अगले सप्ताह शाहरुख खान की 'जब हैरी मेट सेजल' प्रदर्शित होगी। इस कारण फिल्म के शो की संख्या कम हो जाएगी और दर्शकों का झुकाव किंग खान की फिल्म की तरफ रहेगा।