• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mohenjo Daro, Box Office, Hrithik Roshan, 1st day of Mohenjo Daro at Box Office
Written By

Box Office: कैसा रहा मोहेंजो दारो का पहला दिन?

मोहेंजो दारो
मोहेंजो दारो को रुस्तम की तुलना में ज्यादा सिनेमाघर मिल हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पहले दिन पिछड़ गई है। रिलीज के पहले ही यह अंदेशा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग शायद ही ले पाए और ऐसा ही हुआ। 145 करोड़ रुपये की 'मोहेंजो दारो' का पहले दिन का कलेक्शन फिल्म की लागत को देखते हुए ठीक नहीं है। 
 
फिल्म सुबह के शो से ही रुस्तम से पिछड़ने लगी। उम्मीद थी कि दिन ढलते-ढलते स्थिति बदलेगी, लेकिन बढ़त और बढ़ती गई। पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत में ही फिल्म का व्यवसाय ठीक रहा है। 
 
फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन दोहरी संख्या तक भी नहीं पहुंचा। फिल्म ने मात्र 8.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

 
फिल्म समीक्षकों की तरफ से फिल्म को नकारात्मक रिव्यू मिले हैं। दर्शकों की राय भी जुदा नहीं है। इसका असर ‍बॉक्स ऑफिस पर तुरंत देखने को मिलेगा। 'रुस्तम' से टकराना भी फिल्म के लिए नुकसानदायक रहा।