रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Mika Singh asks I heard lots people were there but I could not see anyone except Aryan Khan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 अक्टूबर 2021 (14:15 IST)

इतने बड़े क्रूज में क्या आर्यन खान ही घूम रहा था, मीका सिंह ने किया ट्वीट

इतने बड़े क्रूज में क्या आर्यन खान ही घूम रहा था, मीका सिंह ने किया ट्वीट - Mika Singh asks I heard lots people were there but I could not see anyone except Aryan Khan
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद बॉलीवुड के कई लोग इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति आदि ने कहा है कि वे शाहरुख खान के साथ खड़े हैं। अब सपोर्ट में गायक मीका सिंह भी आए हैं। 


 
मीका ने ट्वीटर पर क्रूज का फोटो शेयर किया और तारीफ करते हुए लिखा है कि कॉर्डेलिया क्रूज कितना खूबसूरत है, काश वह भी वहां होते। उन्होंने मजेदार सवाल भी पूछा है कि इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या? मैंने सुना है कि कई लोग वहां थे लेकिन मुझे आर्यन के सिवाय कोई दिखा नहीं।
 
2 अक्टोबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर चल रही पार्टी में एनसीबी ने प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त कर कुछ लोगों को पकड़ा था जिसमें शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल है। उनके साथ अरबाज मर्चेण्ट और मुनमुन धामेचा भी शामिल हैं। फिलहाल आर्यन से पूछताछ चल रही है और कुछ खुलासे होने की उम्मीद है। 

 
एनसीबी ने शिप वालों से 2 अक्टूबर का शिप का मेनिफेस्टो मांगा है। इसके जरिये उन्हें पता चल जाएगा कि कौन शिप पर चढ़ा, उसके डिटेल्स क्या है। सीसीटीवी फुटेज भी मांगे गए हैं जिसके जरिये सारी स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। 
 
क्रूज के सीईओ से भी पूछताछ होगी और इसके लिए उसे समन भेजा गया है। गौरतलब है कि 2 अक्टोबर के दिन एनसीबी के मुखबिर पोर्ट के बाहर खड़े थे और लगातार डिटेल्स भेज रहे थे। उन्होंने आर्यन खान की फोटो जैसे ही भेजी एनसीबी ने उन्हें पकड़ लिया। 
 
एनसीबी को कई अहम सबूत मिले हैं। आर्यन खान, अरबाज मर्चेण्ट और मुनमुन धामेचा के जरिये ड्रग्स पेडलरों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों को ड्रग्स कैसे मिली? क्रूज में ड्रग्स कैसे पहुंची? इन बिंदुओं पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
कौन हैं आर्यन खान के साथ गिरफ्तार 8 लोग? कहां के रहने वाले हैं और क्या करते हैं?