रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. me too movement impact dalip tahil records consent of actress before rape scene
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (13:06 IST)

#Metoo का असर : रेप सीन के पहले दलीप ताहिल ने रखी अनोखी शर्त

Metoo
भारत में चल रहे #Metoo कैंपेन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में उथल-पुथल मचा रखी है। मीटू का ऐसा असर देखने को मिल रहा है कि अब अभिनेता रेप सीन करने से भी घबरा रहे हैं क्योकि वो नहीं चाहते कि बाद में कोई इल्जाम उनके ऊपर लगें।
 
 
बॉलीवुड अभिनेता दलीप ताहिल ने भी मीटू के असर के कारण कुछ ऐसी मांग अपनी अगली फिल्म के निर्माता से कर दी की सभी आर्श्चय में पड़ गए। खबरों के मुताबिक जब दलीप को पता चला की सेट पर उन्हें रेप सीन करना है तो सबसे पहले उन्होंने यह सीन करने से ही मना कर दिया। हालांकि, जब उन्हे बताया गया की ये रेप सीन बेहद जरूरी है तो वह ये सीन करने के लिए राजी हुए।
 
लेकिन दलीप ने शर्त रख दी कि शूटिंग के ठीक पहले और बाद में पूरी टीम की मौजूदगी में महिला कलाकार से लिखित रूप से सीन और शूटिंग से संबधित नो अब्जेक्शन का लेटर लिखवाया जाए। शूटिंग के तुरंत बाद दलीप के कहने पर रेप सीन को करने वाली महिला कलाकार का वीडियो इंटरव्यू भी किया गया।
 
इस इंटरव्यू में महिला ने साफ कहा कि उसने बिना किसी भी परेशानी के यह सीन किया और सीन की शूटिंग के दौरान वह अपनी सुरक्षा और सम्मान से संतुष्ट थी। इस सीन की शूटिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक सुधीर मिश्रा भी सेट पर मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें
फिल्म इंडस्ट्री के वो 'वुड', जिनके बिना अधूरा है सब कुछ