बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mayur Sakhare, Bajirao Mastani
Written By

मयूर साखरे को मिला बड़ा मौका

मयूर साखरे
सुरेश वाडकर इंस्टीट्यूट से संगीत का प्रशिक्षण लेने वाले मयूर साखरे को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में गाने का मौका मिला है। 'यमला पगला दीवाना' और 'तनु वेड्स मनु' में बैकिंग वोकलिस्ट रह चुके मयूर ने 'बाजीराव मस्तानी' में 'गजानना' का मराठी वर्जन और 'फितूरी' में अपनी आवाज दी है।  
मयूर बताते हैं, 'मैंने स्टुडियो में पहले गाने रिकॉर्ड नहीं किए बल्कि गानों की शूटिंग के दौरान लाइव गाने गाए। मुझे 15 बार गाना गाने पड़े। बाद में गानों को स्टुडियो में रिकॉर्ड किया गया।' 
 
मयूर मराठी फिल्म 'फैमिली आ रही है' में भी गाना गा रहे हैं। यह उनका पहला मराठी प्रोजेक्ट है। इसके पहले वे कुछ मराठी अलबम्स में गा चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
व्हाट्स एप कॉर्नर : तुम कौन हो ?