• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kya Kool Hain Hum 3, Mastizaade, Censor
Written By

सेक्स कॉमेडी को लेकर मंत्रालय हुआ सख्त

क्या कूल हैं हम 3
क्या कूल हैं हम 3 और मस्तीजादे का ट्रेलर्स इन दिनों धूम मचाए हुए हैं। यू ट्यूब पर इन्हें खूब देखा जा रहा है। ट्रेलर अत्यंत ही अश्लील और फूहड़ है। आश्चर्य की बात तो ये है कि इन दिनों सेंसर सख्त रवैया अपनाए हुए है इसके बावजूद इन ट्रेलर में इतनी अश्लील बातें कैसे पास कर दी गई। 
सूत्रों का कहना है कि ट्रेलर में दिखाई गई अश्लीलता और फूहड़ता की खबर सूचना और प्रसारण मंत्रालय तक भी पहुंच गई है और उन्होंने सेंसर को इस बारे में तलब किया है। सेंसर का कहना है कि ट्रेलर में दिखाई गई बातें फिल्मों में नहीं है और जनता को भ्रमित किया जा रहा है। 
 
वैसे सेंसर इन दिनों परेशानी में है। यदि सीन काटता है तो आलोचना होती है और पास कर देता है तो भी जवाब मांगा जाता है।