मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kriti Sanon picked up a cigarette for her role for the first time
Written By

रोल के लिए पहली बार पकड़ी सिगरेट

Kriti Sanon
हमने अभिनेताओं को रोल के लिए क्या कुछ करते नहीं देखा, इस बार कृति सेनन ने बरेली की बर्फी में अपने रोल के लिए कुछ बहुत खास किया है। कृति हमेशा से नॉन-स्मोकर रही हैं और अपने किरदार के लिए उन्होंने सिगरेट का इस्तेमाल किया क्योंकि उनके रोल की यही डिमांड थी। 
कृति रोल के लिए हमेशा त्याग करने के लिए तैयार रहती हैं और रोल के लिए सिगरेट के इस्तेमाल के लिए भी तुरंत तैयार हो गईं। कृति ने अपने जीवन में स्मोकिंग नहीं की परंतु कैमरे के सामने उन्होंने इसका इस्तेमाल किया। कृति कहती हैं, "मैंने कभी सिगरेट नहीं पी फिल्म के किरदार को ऐसा करना था इसलिए मैंने सिगरेट पकड़ी।" 
ये भी पढ़ें
बंधुआ होगा शाहरुख खान की नई फिल्म का नाम