बंधुआ होगा शाहरुख खान की नई फिल्म का नाम
निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख खान एक बौने की भूमिका में हैं। शाहरुख कहते हैं कि उन्होंने रोल के लिए तैयारी शुरू कर दी है। ऐसा पहली बार होगा जब शाहरूख और राय एक साथ काम कर रहे हैं। शाहरुख के मुताबिक फिल्म में उनका रोल, कमल हासन की फिल्म अप्पु राजा से बहुत अलग होगा।
शाहरूख कहते है, "कमल हासन की अप्पु राजा से मेरा लुक बहुत अलग है। हम फिल्म को कई स्तर पर चेक कर रहे हैं। यह जरूरी है कि दर्शकों को हमारे प्रयास अच्छे लगें।" फिल्म पर अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा। "मुझे लगता है फिल्म की शूटिंग 21 मार्च से शुरू होगी और पांच या छह या इससे थोड़े अधिक समय में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।"
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का नाम 'बंधुआ' होगा परंतु शाहरुख ने कहा टीम ने अभी तक टाइटल पर फैसला नहीं किया है।