मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shah Rukh khan says my look in Aanand's film different from Appu Raja Shah Rukh
Written By

बंधुआ होगा शाहरुख खान की नई फिल्म का नाम

shah rukh khan
निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख खान एक बौने की भूमिका में हैं। शाहरुख कहते हैं कि उन्होंने रोल के लिए तैयारी शुरू कर दी है। ऐसा पहली बार होगा जब शाहरूख और राय एक साथ काम कर रहे हैं। शाहरुख के मुताबिक फिल्म में उनका रोल, कमल हासन की फिल्म अप्पु राजा से बहुत अलग होगा। 

 
शाहरूख कहते है, "कमल हासन की अप्पु राजा से मेरा लुक बहुत अलग है। हम फिल्म को कई स्तर पर चेक कर रहे हैं। यह जरूरी है कि दर्शकों को हमारे प्रयास अच्छे लगें।" फिल्म पर अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा। "मुझे लगता है फिल्म की शूटिंग 21 मार्च से शुरू होगी और पांच या छह या इससे थोड़े अधिक समय में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी।" 
 
रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का नाम 'बंधुआ' होगा परंतु शाहरुख ने कहा टीम ने अभी तक टाइटल पर फैसला नहीं किया है।